Teacher Transfer and Posting Ban In Bihar

Teacher Transfer Posting Banned : प्रदेश में नहीं होगी शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग, राज्य सरकार ने इस वजह से लगाई रोक

Teacher Transfer Posting Banned : हाईकोर्ट ने प्रदेश में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर तत्काल रोक लगा दी है। पटना हाईकोर्ट ने इस संबंध

Edited By :   Modified Date:  November 19, 2024 / 03:22 PM IST, Published Date : November 19, 2024/3:22 pm IST

पटना : Teacher Transfer Posting Banned : बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यह खबर सुनने के बाद शिक्षकों को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, पटना हाईकोर्ट ने प्रदेश में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर तत्काल रोक लगा दी है। पटना हाईकोर्ट ने इस संबंध में प्रदेश सरकार को तीन हफ़्तों के भीतर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है। कोर्ट के इस रोक के बाद बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य में टीचरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें : CG Property Registry Charges: छत्तीसगढ़ में अब महज 500 रुपए में जमीनों की रजिस्ट्री, साय सरकार का बड़ा ऐलान, आम आदमी को होगा सीधा फायदा 

शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

Teacher Transfer Posting Banned : बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि, बहुत शिक्षकों और संगठनों के मन में बहुत सारी बातें थी। हमने मुख्यमंत्री के निर्देश पर फैसला लिया है कि ट्रांसफर नीति स्थगित रहेगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जब सारी सक्षमता परीक्षाएं पूरी हो जाएंगी तब ट्रांसफर पर फैसला होगा, जो मौजूदा नीति है उसमें बदलाव भी हो सकता है, जो नियुक्ति है वह भी होगी।

यह भी पढ़ें : School Teacher Marry With Driver: स्कूल के ड्राइवर पर आ गया मैडम का दिल, घर से भागकर रचाई शादी, लंबे समय से दोनों के बीच चल रहा था अफेयर

HC में दायर की गई थी याचिका

Teacher Transfer Posting Banned : दरअसल बिहार के औरंगाबाद के कुछ शिक्षकों ने पटना हाईकोर्ट में प्रदेश के शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर पटना हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसके बाद याचिका पर सुनवाई करते हुए नीतीश सरकार को शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर यह महत्वपूर्ण निर्देश दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp