Tejashwi Yadav’s Convoy’s Car Accident: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का काफिला हादसे का शिकार हो गया। घटना पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के बेलौरी के पास काफिले में शामिल एक स्कॉट गाड़ी की कार से जोरदार टक्कर हुआ। टक्कर इतना जोरदार थी कि स्कॉट चालक मोहम्मद हलीम की मौके पर ही मौत हो गई। तो इस दुर्घटना में आधा दर्जन करीब पुलिसकर्मी घायल हो गया। मृतक चालक मधुबनी टी ओ पी थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
Tejashwi Yadav’s Convoy’s Car Accident: इस हादसे में दूसरी कार में सवार 4 लोग हादसे का शिकार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का इलाज के लिए पूर्णिया के जीएचसीएच अस्पताल में चल रहा हैं। घायलों में 5 लोगों की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे में 10 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।
Tejashwi Yadav’s Convoy’s Car Accident: मिली जानकारी के मुताबिक जन विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव का काफिला पूर्णिया के बेलौरी से गुजर रहा था। इसी काफिले में यह स्कॉट गाड़ी भी शामिल थी। गाड़ी पूर्णिया कटिहार फोरलेन सड़क पर रॉन्ग साइड में चली गई। जिसके बाद कटिहार की तरफ से आ रही एक लाल रंग की सिविलियन कार से जा भिड़ी।
ये भी पढ़ें- MP Weather Today: घर से निकलने से पहले चेक कर ले मौसम का हाल, इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें- Narmadapuram Me Gire Ole: नर्मदापुरम जिले में जमकर गिले ओले, किसानों की खड़ी फसल हुई खराब
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जन सुराज पार्टी ने बीपीएससी विवाद को लेकर पटना उच्च…
19 hours ago