पटना, 25 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक मस्जिद के सर्वे को लेकर उत्पन्न सांप्रदायिक तनाव के लिए सोमवार को सीधे तौर पर वहां के सत्तारूढ़ दल भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि इस घटना का उद्देश्य ‘‘देश भर में सांप्रदायिक आधार पर ध्रुवीकरण करना’’ था । उन्होंने भाजपा को ‘‘यहां भी इसी तरह की चालें चलने’’ के खिलाफ चेतावनी दी।
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता यादव ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में जो कुछ हो रहा है, वह निंदनीय है। हम योगी आदित्यनाथ सरकार में पुलिस और प्रशासन की पूर्ण गुंडागर्दी देख रहे हैं क्योंकि उन्हें अब कानून के शासन से कोई सरोकार नहीं है।’’
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शुरुआती दिन पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा के लोग विकास और मुद्दे की बात नहीं करते हैं। उत्तर प्रदेश में जिस तरह से ये लोग ‘तांडव’ कर रहे हैं… (उससे लगता है कि) ये लोग चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश से पूरे देश में माहौल हिंसक बने और वे नफरत फैलाएं। ताज्जुब की बात है कि सरकार पुलिस का दुरुपयोग कर रही है… मतलब पुलिस को गुंडा मवाली एवं अपराधी बना दिया गया है। यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है। उन सब आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों को भी इस तरह का काम नहीं करना चाहिए क्योंकि जो लोग भी संवैधानिक पद पर हैं उन्होंने संविधान की शपथ ले रखी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस का काम क्या है– सबके साथ इंसाफ करना एवं माहौल को ठीक करना, लेकिन जिस हिसाब से उत्तर प्रदेश में पुलिस का गुंडाकरण कर दिया गया है, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा नफरत और अन्य हथकंडों से देश को तोड़ना चाहती है। इसलिए हम सब लोग एकजुट हैं। अगर बिहार में कोई ऐसा करेगा तो हम लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं।’’
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ की विवादास्पद टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राजद नेता ने कहा कि उनके पास स्पष्ट रूप से अपना दिमाग नहीं है क्योंकि जब वह हमारे साथ थे, तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला करते थे लेकि अब जब उनकी पार्टी राजग में है, तो वह भाजपा की भाषा बोलने लगे हैं।
राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ ने कथित रूप से कहा था कि कि मुसलमान (उनकी पार्टी) जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को वोट नहीं देते हैं।
यादव ने राजद पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए ललन द्वारा की गयी इस कथित टिप्पणी को लेकर भी उनकी आलोचना की कि ‘मुसलमान उस पार्टी को वोट देते हैं जिसने उनके लिए कभी कुछ नहीं किया।
यादव ने कहा कि जदयू नेताओं को यह जानना चाहिए कि लालू प्रसाद के शासन के दौरान ही बिहार में अल्पसंख्यक मामलों के लिए मंत्रालय की स्थापना की गई थी।
राजद नेता ने कहा, ‘‘ हमने भी ऊंची जातियों के वोट लिये बिना उनके लिए काम किया। लेकिन हममें इतनी शालीनता है कि हम इस बारे में सार्वजनिक रूप से नहीं बोलते हैं।’’
भाषा अनवर
राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जदयू नेता ने उपचुनाव परिणाम को लेकर तेजस्वी पर तंज…
22 hours agoअदाणी के प्रवक्ताओं की तरह व्यवहार कर रहे हैं भाजपा…
23 hours agoबिहार उपचुनावः राजग ने चारों सीटें जीती
2 days ago