पटना: Tej Pratap Yadav video आरजेडी के सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेट और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अक्सर किसी न किसी वजहों से चर्चा में बने रहते हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी भक्ती को लेकर। हाल ही में तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो अनोखे अंदाज में शिवलिंग से लिपटकर जलाभिषेक करते नजर आ रहे हैं।
Tej Pratap Yadav video तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि महादेव परम सत्य के प्रतीक हैं। महादेव को गले लगाने का अर्थ है अपने आप के सबसे गहरे, सबसे गहन पहलुओं को गले लगाना। अराजकता के बीच शांति पाना महादेव को पाना है। हर हर महादेव।
वहीं इस वीडियो में तेज प्रताप यादव शिवलिंग से लिपटे हुए भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक पुजारी लगातार शिवलिंग पर कभी भांग तो कभी गन्ने का रस, तो कभी दूध और जल चढ़ा रहे हैं। वहीं तेज प्रताप यादव बिल्कुल शांत शिवलिंग से लिपटे हुए हैं। उन्होंने एक्स पर इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी टैग किया है।
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का वीडियो वायरल
▶ वीडियो में दिखा तेज प्रताप की भक्ति का एकदम अनोखा अंदाज
▶शिवलिंग से लिपटकर करवाया दुग्धाभिषेक-जलाभिषेक
▶तेजस्वी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया
▶लिखा-महादेव परम सत्य के प्रतीक हैं।महादेव को गले… pic.twitter.com/BiLdUPbiur— IBC24 News (@IBC24News) July 8, 2024