पटना, 24 दिसंबर (भाषा) पटना के श्री कृष्णा पुरी इलाके में एक जन्मदिन की पार्टी में एक अज्ञात व्यक्ति ने 16 वर्षीय एक लड़के की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी है।
सचिवालय 2 के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) साकेत कुमार ने मंगलवार को बताया कि यह घटना गांधी नगर इलाके में मकान नंबर 54 में सोमवार रात 11 बज कर तीस मिनट पर हुई। उस समय जन्मदिन की पार्टी चल रही थी।
कुमार ने कहा, ‘घर पर गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जब तक पुलिस वहां पहुंची, किशोर को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’
एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘पीड़ित और आरोपी की पहचान का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।’
भाषा अनवर मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)