मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर से गुरू शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने हैवानियत की हदें पार करते हुए छात्रा के साथ 6 सालों तक दुष्कर्म करता रहा। इतना ही नहीं जब छात्रा की शादी हो गई तो पुराने अश्लील वीडियो व तस्वीर वायरल कर देने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। मामले में महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है।
Read more : यहां के 138 कोचिंग सेंटरों को तत्काल बंद करने का फैसला, एक लाख रुपए तक लगेगा जुर्माना
बताया गया कि शादी के बाद आरोपित द्वारा छात्रा का अश्लील वीडियो पीडि़ता के पति के मोबाइल पर भेज दिया गया। इसके बाद उसका घर टूटने के कगार पर है। इसको लेकर पीडि़ता फिलहाल मायके आ गई है। उसने बताया कि 2015 में वह आठवीं क्लास की छात्रा थी। गांव का एक युवक उसे ट््यूशन पढ़ाता था। इसी दौरान आरोपित शिक्षक ने झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। इसका वीडियो भी तैयार कर लिया। तब से लगातार शोषण करता रहा।