भागलपुर (बिहार), आठ दिसंबर (भाषा) बिहार के भागलपुर जिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने रविवार को अपने आवास पर पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान सोमिल राज (14) के रूप में हुई है जबकि उसके पिता का नाम राजीव कुमार सिंह है। अधिकारी ने बताया कि सोमिल के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि सोमिल राज अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं में प्राप्त अंकों से खुश नहीं था।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, लड़के ने आत्महत्या कहलगांव थाना अंतर्गत आनंद विहार कॉलोनी स्थित अपने आवास पर की।
कहलगांव थाने के प्रभारी देव गुरु ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिवॉल्वर और मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। जांच की जा रही है।’’
थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उक्त कदम उठाने से पहले नाबालिग ने अपने दोस्तों को संदेश भेजा था कि वह आत्महत्या करने वाला है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में मिले अंकों से खुश नहीं था…तीन विषयों में उसे 50 प्रतिशत से कम अंक मिले थे। मामले की जांच की जा रही है।’’
भाषा आशीष अमित
अमित
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)