Sitamarhi Crime News: बिहार के सीतामढ़ी से एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है। यहां पर एक नाबालिग छात्रा से टीचर ने 19 महीने में 70 बार शारीरिक संबंध बनाया। कोचिंग संचालक अनैतिक संबंध का भी वीडियो बनाया है। हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों को लड़की की मां ने रंगे हाथों पकड़ा, तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ।
Girl student raped 70 times: नाबालिग छात्रा के साथ शर्मसार करने वाला अनैतिक कार्य की यह घटना सुनकर हर कोई हैरान है। उक्त पीड़ित छात्रा के साथ 19 माह के अंदर 70 बार रेप किया गया । हद तो यह है कि टीचर ने अंजाम दिया है। शिक्षक की इस शर्मनाक करतूत के संबंध में पीड़ित छात्रा की मां ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Sitamarhi Crime News: टीचर के रूप में इस शातिर शख्स ने छात्रा को पहले शादी का झांसा दिया और उसका शारीरिक शोषण किया। बाद में दुष्कर्म का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का धमकी देकर लगातार महीनों तक छात्रा के साथ रेप करता रहा। वह जब भी शादी की बात कहती, तो यह शातिर शिक्षक उसकी बात को टाल देता और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे चुप करा देता था। कुछ दिन पहले खुद पीड़ित छात्रा की मां ने शिक्षक के साथ अपने बेटी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।
शिक्षक राजेश कुमार उसी परिहार थाना क्षेत्र के बाड़ा गांव का रहने वाला है। जो कि गांव में ही कोचिंग खोल रखा है। पीड़िता जनवरी 2022 से पीड़िता कोचिंग में पढ़ने जाती थी। 30 अप्रैल 2024 को छात्रा के लौटने में देर होने पर उसकी मां कोचिंग सेंटर पर पहुंची, तो दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ ली। शिक्षक को खरी खोटी कहने के बाद पूछताछ में छात्रा ने खुलासा किया कि 10 सितंबर 22 से 30 अप्रैल 24 तक उसके साथ 70 बार रेप किया है।
छात्रा की मां ने प्राथमिकी में पुलिस को जानकारी दी है कि जब वह शिक्षक के घर पर शिकायत करने पहुंची तो राजेश, उसकी मां तेतरी देवी और पिता रामश्रेष्ठ ठाकुर तीनों ने घटना को दबाने के लिए दो लाख रुपये का ऑफर दिया। पुलिस से शिकायत की बात कहने पर उसके साथ मारपीट भी की। पीड़िता अनुसूचित जाति समाज से आती है।
Follow us on your favorite platform: