सीतामढ़ी, 25 दिसंबर (भाषा) बिहार के सीतामढ़ी जिले की पुलिस ने पड़ोसी देश नेपाल के अपहृत एक नागरिक को सकुशल छुड़वाने के साथ ही छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
डुमरा थाने में 24 दिसंबर का दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से अधिकारियों ने बताया को शिवहर जिले के चमनपुर गांव निवासी अमित सिंह ने दो नेपाली नागरिकों दीपेन्द्र महत एवं उसके दोस्त कृष्णा थापा को भारत में घुमने के बहाने बुलाया। उन्होंने कहा कि शिकायत में आरोप लगाया है कि सिंह ने कृष्णा थापा का अपहरण करके उसके परिजनों से छः लाख रुपये की फिरौती मांगी।
अधिकारियों ने बताया कि दूसरा नेपाली नागरिक भागने में सफल रहा, जिसने डुमरा थाने में सूचना दी।
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम कृष्णा के नेतृत्त्व में गठित एक पुलिस दल ने छापा मारा और छह लोगों को गिरफ्तार करके अपहृत नेपाली नागरिक को सकुशल छुड़ा लिया। अधिकारी ने बताया कि पकड़े गये लोगों से पूछताछ की जा रही है।
भाषा अनवर खारी अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बिहार : होमवर्क न करने पर शिक्षक ने छात्र की…
22 hours agoबिहार: नालंदा में दंपति की हत्या कर शवों को उनके…
23 hours ago