सीतामढ़ी। youth attacked his own girlfriend with a knife बिहार के सीतामढ़ी जिले में में दिल्ली के साक्षी मर्डर केस जैसा ही मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे युवक ने युवती को 12 बार चाकू से वार किया है। युवती की गलती बस इतनी थी कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से शादी से इंकार कर दिया। जिसके बाद आरोपी प्रेमी ने उन्हें चाकू से हमला कर दिया।
youth attacked his own girlfriend with a knife घटना सीतामढ़ी जिला के बथनाहा प्रखंड क्षेत्र के दिग्घी पंचायत के हरि बेला गांव की है। जहां सिरफिरे आशिक चंदन ने शादी से इनकार करने पर लड़की को चाकू गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी चंदन युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती ने शादी से इंकार कर दिया था। घटना के बाद आरोपी युवक फरार है। वही जख्मी युवती को इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
Read More: मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
बताया गया है कि लड़की के पेट में 5, छाती में एक, और पैर पर एक बार चाकुओं से हमला करते हुए पूरे शरीर में 12 बार चाकू से हमला किया गया है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। आरोपी सहित उसका पूरा परिवार इस घटना के बाद फरार है। वहीं युवती पर हुए हमला के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है।\
नीतीश ने की राजद की आलोचना करते हुए कहा, गलती…
14 hours agoNitish Kumar will Left NDA? NDA का साथ छोड़कर INDIA…
14 hours agoआमरण अनशन के चौथे दिन प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी,…
15 hours ago