शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में एक मुर्गा कारोबार को बड़ा नुकसान हुआ हैं। दरअसल यहाँ के बरबीघा थाना क्षेत्र के माउर गांव में मंगलवार की देर शाम एक मुर्गी फार्म में भीषण आग लग गई। घटना में 1000 से अधिक मुर्गे झुलस कर मर गए। सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने में मदद किया। इस आगजनी में कारोबारी को करीब 5 लाख रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा हैं।
थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर वैभव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल पर टीम और दमकल दस्ता को भेजा गया। घटना के संबंध में कोई लिखित शिकायत अभी नहीं मिली है। पीड़ित का शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह भी पता नहीं चल सका हैं कि यहाँ आग किन वजहों से लगी थी। मामले की गहनता से जांच की जा रही हैं।
प्रशांत किशोर की तबीयत बहुत खराब हो गई है: जनसुराज
15 hours ago