Serial Kisser in Bihar

शहर में घूम-घूमकर महिलाओं की पप्पी लेता है ये Serial Kisser, जबरदस्ती kiss करके हो जाता है फरार, वीडियो वायरल

Serial Kisser in Bihar बिहार में महिलाओं को जबरदस्ती Kiss करके भाग जाता है युवक, सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हुई घटना

Edited By :  
Modified Date: March 13, 2023 / 04:43 PM IST
,
Published Date: March 13, 2023 4:42 pm IST

Serial Kisser in Bihar: अब तक आपने सीरियल किलर के बारे में तो सुना होगा, लेकिन क्या कभी सीरियल किसर के बारे में सुना है? ये बात अटपटी भले लगे लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ है बिहार में यहां मिले सीसीटीवी फुटेज में जो नजारा कैद हुआ, उसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा। मामला बिहार के जमुई का है।

Serial Kisser in Bihar: हाल ही में तेजी से वायरल हो रहा सीसीटीवी फुटेज जमुई के सदर अस्पताल का बताया जा रहा है। सदर अस्पताल में एक महिला के साथ हुआ ये हादसा अब चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में देख सकते हैं कि एक महिला मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रही है, तभी पीछे से एक युवक आता है और महिला को पकड़कर जबरदस्ती उसे किस करने लगता है।

Serial Kisser in Bihar: इस दौरान महिला खुद को छुड़ाने का भरसक प्रयास करती है, लेकिन युवक ने उसे इतनी ज़ोर से पकड़ा है कि वो काफी देर तक इसमें कामयाब नहीं हो पाती। आखिरकार वो किसी तरह युवक को झटकती है और तभी आरोपी भाग जाता है। महिला अस्पताल में कार्यरत एक स्वास्थ्यकर्मी है जिसे दिनदहाड़े एक युवक ने जबरन किस कर लिया। अब महिला ने मामले की शिकायत पुलिस में की है और पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

Serial Kisser in Bihar: ये भी कहा जा रहा है कि संभव है कि युवक ने किसी और के साथ भी ऐसी हरकत की हो, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई अन्य शिकायत नहीं मिली है। पुलिस आसपास की महिलाओं से इस संबंध में पूछताछ कर रही है और हुलिये के आधार पर युवक की तलाश भी जारी है। लेकिन इस तरह की अजीबोगरीब वारदात देखकर पुलिस भी हैरान है। बहरहाल पुलिस ने कहा कि वो जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट जारी, आज शाम से बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर

ये भी पढ़ें- नाराज होकर मायके गई पत्नी, तो पति ने साले के साथ कर दिया बड़ा कांड, मामला जान दंग रह जाएंगे आप

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें