पटना, 13 दिसंबर (भाषा) बिहार के एक परीक्षा केंद्र पर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने की शुक्रवार को फैली अफवाह को आयोग ने साजिश करार देते हुए इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
राजधानी पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी की 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) 2024 का शुक्रवार को आयोजन किया गया था, लेकिन 300-400 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए इसका बहिष्कार किया।
बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने बताया कि राज्य भर के 900 से अधिक केंद्रों पर शुक्रवार को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से परीक्षा का आयोजन किया गया और इसमें करीब पांच लाख अभ्यर्थी शामिल हुए।
परमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बीपीएससी की 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी। राज्य भर के 912 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था और उनमें से 911 केंद्रों पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से परीक्षा हुई।’’
उन्होंने बताया, ‘‘पटना के एक केंद्र पर कुछ अभ्यर्थियों ने निरीक्षकों से प्रश्नपत्र छीन लिए और वे यह चिल्लाते हुए परीक्षा हॉल से बाहर निकल गए कि प्रश्नपत्र लीक हो गया है। इन लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी क्योंकि ये किसी साजिश का हिस्सा प्रतीत होते हैं… हम उनकी पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।’’
भाषा
प्रीति रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बिहार: झाझा स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी
21 hours ago