राजद विधायक के भाई ने पटना में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया |

राजद विधायक के भाई ने पटना में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया

राजद विधायक के भाई ने पटना में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2024 / 10:50 PM IST
,
Published Date: December 19, 2024 10:50 pm IST

पटना, 19 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव उर्फ ​​टिंकू यादव ने बृहस्पतिवार को पटना में उनसे जुड़े परिसरों पर पुलिस द्वारा की गई तलाशी के कुछ घंटों बाद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात पुलिस ने पिंकू यादव से जुड़े परिसरों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान तीन आग्नेयास्त्र, 11.50 लाख रुपये और वित्तीय लेनदेन से संबंधित कई दस्तावेज बरामद किए गए।

कुछ महीने पहले पटना में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पास हुई गोलीबारी में पिंकू यादव की कथित भूमिका के लिए पटना के खगौल इलाके में उनसे से जुड़े परिसरों पर तलाशी ली गई।

दानापुर-एक के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) भानु प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘तलाशी के दौरान नोट गिनने की मशीन भी बरामद की गई।’’

उन्होंने बताया कि पिंकू यादव गोलीबारी मामले में नामजद आरोपी हैं और फरार थे। बाद में पिंकू यादव ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। एसडीपीओ ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

बार-बार प्रयास करने के बावजूद राजद विधायक रीतलाल यादव इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके।

भाषा अनवर आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)