पटना : Happy Birthday Lalu Yadav : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं। लालू यादव के जन्मदिन को लेकर उनके परिवार समेत पार्टी के कार्यकर्ता काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। पटना में केक काटकर लालू यादव को बर्थडे विश किया गया. उनके बड़े बेटे तेज प्रताप ने सोशल साइट एक्स पर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की।
Happy Birthday Lalu Yadav : तेज प्रताप ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, ‘लव यू इंफिनिटी’, इसके अलावा लालू यादव को किडनी डोनेट करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने भी पिता के जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा- आप जैसे विराट व्यक्तित्व की बेटी होना मेरा सौभाग्य है, बचपन से ही अपने मुझे जीवन को जीने, इंसानियत, प्यार, त्याग और मेहनत का सच्चा मतलब सिखाया है। मैं आपकी गोद में खेली, आपकी उंगली पकड़कर चलना सीखी, यही मेरे हिस्से का दैवीय आशीर्वाद है। आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं पापा।’
तेज प्रताप यादव ने शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें
To the person who is a perfect blend of affinity, humility and simplicity.
THE MAN who leads by example.
A leader who nurtures leaders.
Happiest birthday my papa ♥️
Love you infinity ♾️ @laluprasadrjd @yadavtejashwi @RJDforIndia @RahulGandhi @yadavakhilesh @RabriDeviRJD pic.twitter.com/XmpsZV30Ju— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 10, 2024
रोहिणी आचार्य ने पिता के जन्मदिन पर व्यक्त की अपनी भावनाएं
आप जैसे विराट व्यक्तित्व की बेटी होना मेरा सौभाग्य है,बचपन से ही आपने मुझे जीवन को जीने,इंसानियत,प्यार,त्याग और मेहनत का सच्चा मतलब सिखाया है
मैं आपकी गोद में खेली,आपकी उंगली पकड़ कर चलना सीखा,यही मेरे हिस्से का दैवीय आशीर्वाद है,आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ पापा🙏🤗 pic.twitter.com/fDGvWa7RSx— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 10, 2024
बिहार: झाझा स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी
17 hours ago