पटना: बिहार सरकार ने उपचुनाव के सिलसिले में रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के दिन के लिए सवैतनिक अवकाश घोषित किया है।राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा सोमवार को जारी एक आदेश के अनुसार इन चार विधानसभा क्षेत्रों में सभी सरकारी कार्यालय, उपक्रम संगठन, निगम, बोर्ड, वैधानिक और स्थानीय निकाय और शैक्षणिक संस्थान 13 नवंबर को बंद रहेंगे, ताकि लोग संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में अपने वोट का इस्तेमाल कर सकें।
बता दें कि बिहार विधानसभा की चार सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। इस उपचुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने उपचुनाव की सभी 4 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। अब बसपा और एआईएमआईएम ने भी अपने प्रत्याशी देने का फैसला कर लिया है। बिहार में होने वाले उपचुनाव में इन राजनीतिक दलों की एंट्री के बाद चुनाव अब दिलचस्प होने की संभावना है।
2024 लोकसभा चुनाव में बिहार विधानसभा के चार सदस्य लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल की थी। रामगढ़ के राजद विधायक सुधाकर सिंह बक्सर से सांसद बने थे। इमामगंज के हम (से) विधायक जीतनराम मांझी गया से सांसद चुने गए थे। बेलागंज के राजद विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव जहानाबाद से सांसद चुने गए थे और तरारी के सीपीआईएमएल विधायक सुदामा प्रसाद आरा से सांसद चुने गए थे। सांसद चुने जाने के कारण इन चारों सीटों से इस्तीफा दे दिया था। इन्हीं रिक्त सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है।
पटना में जन्मदिन की पार्टी में किशोर की गोली मारकर…
23 hours ago