पटनाः Public Holiday in 2025 बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टी की नई लिस्ट जारी कर दी है। वर्ष 2025 में सरकारी स्कूलों में 72 दिनों की छुट्टी रहेगी। तीज और जीवतिया से लेकर छठ तक में छुट्टी रहेगी। सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से जारी अवकाश सूची के बाद स्कूली बच्चों में खुशी तो है ही.. साथ ही साथ शिक्षकों की भी बल्ले-बल्ले हो गई है। दरअसल, दरअसल, बिहार में शिक्षकों की छुट्टी को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। केके पाठक के सिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनने के बाद बिहार के शिक्षकों के बीच त्राहिमाम की स्थिति हो गई थी। केके पाठक के फैसलों के कारण सरकार को भी भारी फजीहत झेलना पड़ा था। अब एक बार फिर तीज-त्योहारों पर छुट्टी मिलने से खुशी की लहर है।
Public Holiday in 2025 बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक नए कैलेंडर में महापुरुषों की जयंती के मौके पर स्कूलों को पूरी तरह से बंद रखने का आदेश दिया गया है, जिससे बच्चों को राष्ट्रीय और ऐतिहासिक महत्व की तारीखों पर छुट्टियां मिलेंगी। इसके अलावा, विंटर वेकेशन को भी कैलेंडर में जगह दी गई है। 2025 में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। गर्मी की छुट्टियां (समर वेकेशन) 2 जून से 21 जून तक होंगी। इसी तरह, रक्षाबंधन के दिन भी स्कूलों में अवकाश रहेगा। कुल मिलाकर, 2025 में बिहार में छात्रों को कुल 72 दिन की छुट्टियां मिलेंगी, जो पिछले सालों के मुकाबले अधिक हैं। यह कैलेंडर छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए राहत की बात साबित होगा।
बिहार : पटना में मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए,…
8 hours ago