प्रशांत किशोर ने ‘जन सुराज पार्टी’ के नाम से अपना राजनीतिक दल बनाया |

प्रशांत किशोर ने ‘जन सुराज पार्टी’ के नाम से अपना राजनीतिक दल बनाया

प्रशांत किशोर ने ‘जन सुराज पार्टी’ के नाम से अपना राजनीतिक दल बनाया

Edited By :  
Modified Date: October 2, 2024 / 04:47 PM IST
,
Published Date: October 2, 2024 4:47 pm IST

( तस्वीर सहित )

पटना, दो अक्टूबर (भाषा) चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने बुधवार को ‘जन सुराज पार्टी’ के नाम से अपना राजनीतिक दल गठित करने की घोषणा कर दी।

पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किशोर ने यह घोषणा की। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, राजनयिक से नेता बने पवन वर्मा और पूर्व सांसद मोनाजिर हसन सहित कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं।

किशोर ने चंपारण से राज्य की तीन हजार किलोमीटर से अधिक लंबी ‘पदयात्रा’ शुरू करने के ठीक दो साल बाद इस पार्टी का गठन किया, जिसका उद्देश्य लोगों को प्रदेश में एक ‘नया राजनीतिक विकल्प’ देकर उन्हें संगठित करना है।

चंपारण से ही महात्मा गांधी ने देश में पहला ‘‘सत्याग्रह’’ शुरू किया था।

भाषा अनवर खारी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)