बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी |

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

:   Modified Date:  November 13, 2024 / 09:34 AM IST, Published Date : November 13, 2024/9:34 am IST

पटना, 13 नवंबर (भाषा) बिहार में तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के तहत बुधवार को सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ।

चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, बिहार की इन चार विधानसभा सीटों पर आज 1,277 मतदान केंद्रों में से 1,196 ग्रामीण इलाकों में हैं। इन सीटों पर 12 लाख से अधिक पात्र मतदाता हैं, जिनमें से लगभग 5.73 लाख मतदाता महिलाएं हैं और 19 थर्ड जेंडर हैं। ये मतदाता 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

सभी चुनावी सीटें गंगा के दक्षिण में स्थित इलाकों के तहत आती है, जिसे ‘इंडिया’ गठबंधन के राज्य स्तरीय महागठबंधन का गढ़ माना जाता है। महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), वाम दल और कांग्रेस शामिल है।

बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ‘सेमीफाइनल’ के तौर पर माने जा रहे इन चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव में बेलागंज से प्रदेश में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल जनता दल (यूनाइटेड) ने पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी को चुनावी मैदान में उतारा है।

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने इस सीट से अपने पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र विश्वनाथ कुमार सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है ।

यादव, जहानाबाद से लोकसभा के लिए चुने जाने से पहले इस सीट को कई बार जीते थे।

चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर द्वारा हाल में गठित जन सुराज पार्टी ने इस सीट से स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अमजद को और हैदराबाद के सांसद ओबैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने मोहम्मद जमीन अली हसन को चुनावी मैदान में उतारा है।

वहीं, राजग में शामिल भाजपा तरारी और रामगढ़ सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

भाषा अनवर गोला

गोला

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)