Emergency medical loan for Policemen : राज्य सरकार ने पुलिसकर्मियों के हित में बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को आकास्मिक चिकित्सा या गंभीर रोगों का इलाज कराने के लिए 3 लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। इस संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय ने विस्तृत आदेश जारी कर दिया है। खास बात ये है कि कर्मचारियों अधिकारियों को यह राशि पुलिस परोपकारी कोष से दी जाएगी।
Emergency medical loan for Policemen : इस राशि का लाभ गंभीर रोग से ग्रसित पुलिसकर्मियों के अलावा इमरजेंसी के तहत इलाज कराने में भी हो सकेगा। वहीं पुलिस पदाधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा उनके आश्रितों के इलाज के लिए भी यह राशि दी जाएगी, लेकिन इसके लिए कुछ नियम तय रहेंगे और इसके लिए अनुमति भी लेनी होगी।
Emergency medical loan for Policemen : इसके तहत अधिकारियों कर्मचारियों को यह राशि 6 माह के लिए मिलेगी यानि 6 महीने के अंदर चिकित्सीय सहायता राशि मिलने पर समायोजित कर लिया जाएगा। अगर प्रतिपूर्ति की राशि अधिक होती है तो शेष राशि किस्तों के रूप में काट ली जाएगी। वहीं पुलिसकर्मियों और उनके आश्रितों को कल्याण कोष से 43 रोगों के लिए मिलने वाली चिकित्सा अनुदान राशि को भी दोगुना कर दिया गया है।
Emergency medical loan for Policemen : इसके तहत कैंसर, ओपन हर्ट सर्जरी, किडनी प्रत्यारोपण और ब्रेन आपरेशन के लिए 50,000 की अनुदान राशि को बढ़ाकर 1 लाख कर दिया गया है। इसके अलावा बिहार पुलिस शिक्षा कोष से आश्रितों की शिक्षा के लिए मिलने वाली अनुदान राशि भी दोगुनी की गई है।
बिहार पुलिस के सभी पुलिसकर्मियों एवं उनके आश्रितों की समुचित चिकित्सा में सहायता हेतु 03 लाख रुपये तक का ब्याज रहित ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान I
दिनांक 13.03.23 को प्रेस वार्ता में जानकारी देते अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) श्री जितेंद्र सिंह गंगवार :-#BiharPolice pic.twitter.com/WSJiFoeq4k
— Bihar Police (@bihar_police) March 13, 2023
ये भी पढ़ें- पति का हुआ बंटवारा, 3 दिन एक तो 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा युवक, रविवार को…
ये भी पढ़ें- नर्सिंग परीक्षा पर लगी रोक हटाने से HC का इंकार, कहा- मामला गंभीर, इस वजह से लगी थी रोक