सारण (बिहार), 10 अप्रैल (भाषा) बिहार के सारण जिले में सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत के बाद सड़क जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह घटना उस समय हुई जब कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ अमनौर पुलिस थाने के अंतर्गत पकरीटोला केवारी कला इलाके में, एक ट्रक के नीचे आकर सात वर्षीय बच्चे की मौत की घटना के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों की ओर से सड़क अवरुद्ध किए जाने पर वहां पहुंचे थे।
सारण जिला पुलिस ने एक बयान में कहा कि सहायक उपनिरीक्षक संजय कुमार पर प्रदर्शनकारियों ने उस समय हमला किया जब वह उन्हें यह समझाने की कोशिश कर रहे थे कि ट्रक चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
बयान में कहा गया है, ‘‘कुमार ने आत्मरक्षा में हवा में गोलियां चलाईं। अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचा और कुमार को बचाया। उन्हें तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।’’
बयान में कहा गया है कि घटना की जांच जारी है और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है।
बयान में कहा गया है, ‘‘जांचकर्ता पुलिसकर्मी पर हमला करने वालों की पहचान करने की भी कोशिश कर रहे हैं।’’
घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है जिसमें भीड़ एएसआई का पीछा करते दिखाई दे रही है।
भाषा शोभना मनीषा नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)