पटना : Khan Sir Arrested : बिहार से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां प्रसिद्ध शिक्षक एवं कोचिंग संचालक ‘खान सर’ को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खान सर को 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने के कारण गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि, खान सर पिछले कुछ दिनों से 70वीं BPSC PT परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन के फैसले का विरोध कर रहे थे, जिसे उन्होंने छात्रों के साथ न्यायसंगत नहीं बताया था। उनका कहना था कि नॉर्मलाइजेशन का तरीका छात्रों के साथ अन्यायपूर्ण है और इससे परीक्षा का स्तर प्रभावित हो सकता है।
Khan Sir Arrested : खान सर की गिरफ्तारी के बाद सैकड़ों छात्र पटना के विभिन्न इलाकों में एकत्रित हो गए और उनके समर्थन में प्रदर्शन किया। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए खान सर की गिरफ्तारी की निंदा की और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई को निरर्थक बताया। छात्रों का कहना था कि खान सर उनकी आवाज उठाते हैं और उनका समर्थन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है। अब पटना में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है।
Khan Sir Arrested : बता दें कि, खान सर की गिरफ्तारी की खबर आने से पहले बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने पटना में BPSC कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। अभ्यर्थियों ने शहर में बेली रोड को जाम कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस कार्रवाई को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने निंदनीय बताया।
View this post on Instagram
नीतीश ने राजग छोड़ने की संभावना से किया इनकार
16 hours agoखबर बिहार किशोर दो
17 hours ago