पटना, चार नवंबर (भाषा) बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल ने पश्चिम बंगाल, हरियाणा और बिहार में आभूषण दुकानों में हुई लूट की घटनाओं में कथित रूप से शामिल एक अपराधी को सोमवार को वैशाली जिले से गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बिनोद राय उर्फ बिनोद कुमार के रूप में हुई है।
एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘राय को रविवार को वैशाली से गिरफ्तार किया गया। वह जेल में बंद गैंगस्टर सुबोध सिंह के गिरोह का सदस्य है। सिंह पिछले कई सालों से जेल के अंदर से ही अपने गिरोह का संचालन कर रहा है और उसके साथियों ने कई राज्यों से भारी मात्रा में सोना चुराया है।’’
एसटीएफ की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, ‘‘बिनोद राय 2020 में उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ में भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस के लिए वांछित था। वह बैरकपुर में एक गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी से 9.88 करोड़ रुपये के सोने की लूट से संबंधित (2016 के) मामले में भी पश्चिम बंगाल पुलिस के लिए वांछित था। वह 2021 में हरियाणा के फरीदाबाद में एक निजी बैंक से 95 लाख रुपये के सोने की लूट में भी शामिल था।’’
भाषा
शफीक जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पटना में जन्मदिन की पार्टी में किशोर की गोली मारकर…
16 hours ago