बिहार के भागलपुर में मंदिर में मूर्तियां खंडित पाए जाने के बाद लोगों ने किया प्रदर्शन |

बिहार के भागलपुर में मंदिर में मूर्तियां खंडित पाए जाने के बाद लोगों ने किया प्रदर्शन

बिहार के भागलपुर में मंदिर में मूर्तियां खंडित पाए जाने के बाद लोगों ने किया प्रदर्शन

Edited By :  
Modified Date: October 20, 2024 / 03:46 PM IST
,
Published Date: October 20, 2024 3:46 pm IST

भागलपुर (बिहार), 20 अक्टूबर (भाषा) बिहार के भागलपुर जिले में एक मंदिर में मूर्तियां खंडित पाए जाने के बाद लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सन्हौला थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

लोगों ने प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर टायर जला दिए। इलाके में शांति स्थापित करने के लिए सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च निकाला।

भागलपुर पुलिस की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘सन्हौला थाना क्षेत्र के एक तालाब के पास स्थित मंदिर में बीती रात यह घटना हुई। कुछ अज्ञात लोगों ने विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर दिया। मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई है।’’

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है और एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया है।

सन्हौला थाने के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने इस घटना का विरोध किया।

स्थानीय लोगों ने सड़कें जाम कर दीं और टायर जलाए।

बयान में कहा गया, ‘‘स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और इलाके में सुरक्षाकर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाला। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।’’

भाषा

प्रीति खारी

खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers