पटना: बिहार राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हर दिन सामने आते हादसों में वाहन चालक अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला पटना की हैं जहाँ एक सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। (Autorickshaw collides with metro train in Patna) पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं।
पूरी घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास की है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल फैल गया। घटना के संबंध में ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि एक ऑटो मीठापुर से जीरोमाइल की तरफ जा रही थी, जिसमें आठ लोग सवार थे। वहीं दूसरी तरफ मीठापुर के नजदीक मेट्रो का काम चल रहा था। (Autorickshaw collides with metro train in Patna) इसी क्रम में ऑटो मेट्रो की क्रेन से टकरा गई। इस हादसे में बच्चा महिला समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई।
बिहार सरकार ने बेतिया राज की भूमि के पूर्ण अधिग्रहण…
24 hours ago