पटना। One died due to milk leakage from milk plant बिहार के वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में राज डेयरी के दूध प्लांट में गैस रिसाव हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौ हो गई है। जबकि 40 से 50 लोगों की हालत खराब है। सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
Read More: राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले – आपातकाल लोकतंत्र पर सबसे बड़ा प्रहार था..
One died due to milk leakage from milk plant कई लोगों की स्थिति काफी गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया। आपातकालीन स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल से मेडिकल टीम बुलाई गई। इस टीम में 6 से 8 डॉक्टर शामिल हैं।
Read More: नकाबपोशों ने नाबालिग लड़की और महिला को बनाया बंधक, फिर बंदूक की नोक पर किया ये काम…
मौके की जानकारी मिलते ही अग्निशमन की टीम ने राज डेयरी प्लांट में पहुंचकर पानी का छिड़काव किया। वही स्थिति को देखते हुए पटना से विशेष मदद मंगाई गई. जिसके बाद मौके पर पटना की अग्निशामक क्वारिटी टीम दल बल के साथ वैशाली पहुंचे। वहीं पदाधिकारी ने बताया कि पाइप में लीकेज होने की वजह से अमोनिया गैस लीक हुई थी। जिसके चलते कुछ मजदूर बेहोश हो गए थे।
1 killed, over 30 admitted to hospital after inhaling ammonia gas in Bihar's Hajipur
Read @ANI Story | https://t.co/9uGxYEz76Q#Bihar #AmmoniaGas #Hajipur pic.twitter.com/ly9e7Fn1wv
— ANI Digital (@ani_digital) June 25, 2023
बिहार : पटना में मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए,…
15 hours ago