Objectionable video viral: Video of PHC incharge doing massage goes viral

महिला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर से मसाज कराते पीएचसी प्रभारी का Video वायरल, कहती रही “वीडियो मत बनाओ ना सर”

Edited By :  
Modified Date: February 2, 2023 / 06:57 PM IST
,
Published Date: February 2, 2023 6:55 pm IST

Objectionable video viral: अपने मातहत से फेस मसाज करते एक पीएचसी के प्रभारी अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग ने फ़ौरन दोनों अधिकारियों को तलब किया और कारण बताओ नोटिस जारी किया। बताया जा रहा हैं की इस खबर के वायरल होने के बाद पीएचसी प्रभारी छुट्टी पर चले गए हैं। विभाग ने दोनों पर ही सख्त विभागीय कार्रवाई की बात कही हैं।

Read more : IAS एलेक्स पॉल ने नक्सलियों को पहचानने से किया इंकार, कहा “भविष्य में भी नहीं बता पाउँगा, किसने किया था अगवा”

Objectionable video viral: पूरा मामला बिहार राज्य के खगड़िया का हैं। यहाँ के सदर पीएचसी में कृष्ण कुमार बतौर प्रभारी तैनात हैं। वायरल वीडियों में नजर आ रहा हैं की कृष्ण कुमार अपने दफ्तर में ही एक महिला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर से फेस मसाज करा रहे हैं। इसके साथ ही वह अपनी वीडियों भी बना रहे हैं। इस दौरान महिला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर उनसे उनसे वीडियों नहीं बनाने की बात कह रही हैं, लेकिन कृष्ण कुमार उनकी बातों को अनसुना कर वीडियो बना रहे हैं।

Read more : पेशावर हमले के बाद आख़िरकार पाकिस्तान ने स्वीकारा, कहा “हाँ..आतंक के बीज हमने खुद ही बोये”

Objectionable video viral: इस मामले के बाद दोनों को शो कॉज किया गया हैं। सिविल सर्जन डॉ रामनारयण चौधरी ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दोनों से पूछताछ भी की। उन्होंने अपने पत्र में कहा हैं की जो कुछ भी वीडियों में नजर आ रहा हैं वह पद के गरिमा के अनुकूल नहीं हैं। उन्होंने कहा हैं की संतुष्टिजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों के ही खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि विभाग के भीतर इस तरह के और मामले सामने ना आये।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers