नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट की सराहना की |

नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट की सराहना की

नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट की सराहना की

:   Modified Date:  July 23, 2024 / 05:28 PM IST, Published Date : July 23, 2024/5:28 pm IST

पटना, 23 जुलाई (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय बजट में घोषित ‘विशेष मदद’ ने राज्य की उन चिंताओं का ख्याल रखा है, जिसके कारण विशेष श्रेणी के दर्जे की मांग की गई थी।

नीतीश ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आज केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट सकारात्मक एवं स्वागतयोग्य है। इस बजट में बिहार की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया है।’

उन्होंने लिखा, ‘ इसके तहत बिहार के मानव संसाधन विकास एवं बुनियादी विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस बजट में बिहार की सड़क सम्पर्क परियोजनाओं, विद्युत परियोजनाओं, हवाईअड्डों, मेडिकल कॉलेजों और खेलकूद की संरचनाओं के लिये विशेष राशि का प्रावधान किया गया है। साथ ही बजट में बिहार के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिये विशेष सहायता की घोषणा की गयी है।’

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के शीर्ष नेता कुमार ने कहा, ‘बिहार को बाढ़ से बचाव के लिये भी बजट में बड़ा ऐलान किया गया है। कोशी-मेची नदी जोड़ परियोजना, नदी प्रदूषण न्यूनीकरण और सिंचाई परियोजनाओं के लिये विशेष आर्थिक मदद देने की घोषणा की गयी है, जो स्वागतयोग्य है। बिहार के लिये बजट में विशेष प्रावधान के लिये आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को विशेष धन्यवाद। बजट में बिहार के लिये की गयी इन घोषणाओं से राज्य के विकास में सहयोग मिलेगा। आशा है कि आगे भी अन्य आवश्यकताओं के लिये केन्द्र सरकार इसी तरह बिहार के विकास में सहयोग करेगी।’

केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख गठबंधन सहयोगी, नीतीश कुमार ने इससे पूर्व, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में बजट पेश किए जाने के बाद बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा था, ‘हमने कहा था कि यदि तकनीकी कारणों से विशेष दर्जा संभव नहीं है, तो बिहार को केंद्र से किसी अन्य रूप में विशेष मदद मिलनी चाहिए। आज इसकी घोषणा की गई है।’

जब उनसे सवाल किया गया कि क्या विशेष राज्य का दर्जा की मांग अब नहीं की जाएगी या यह आगे भी जारी रहेगी, तब उन्होंने इसका सीधा जवाब देने से परहेज करते हुए कहा, ‘ हमलोग विशेष राज्य के दर्जे के लिए कह रहे थे … लेकिन बहुत लोगों का कहना था कि पहले से इसको बंद कर दिया गया है, ऐसे में बिहार के विकास के लिए एक मदद होनी चाहिए थी, उसकी उन्होंने शुरुआत कर दी है।’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह बजट से खुश हैं, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, ‘हां, भाई हां।’

उन्होंने बिहार को विशेष दर्जा देने से केंद्र के इनकार किए जाने पर सदन की कार्यवाही को बाधित करने वाले राजद-कांग्रेस-वाम गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया, ‘जो लोग इतना शोर मचा रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि जब वे केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार का हिस्सा थे, तो राज्य को कभी उसका हक नहीं मिला। आप जो भी प्रगति देख रहे हैं, वह 2005 में हमारे सत्ता में आने के बाद से राज्य सरकार के प्रयासों का परिणाम है। तब स्थिति इतनी खराब थी कि पटना जैसे शहर में भी लोग अंधेरा होने के बाद अपने घरों से बाहर निकलने से डरते थे।’

भाषा अनवर

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)