नीतीश ने जम्मू-कश्मीर में बिहार के तीन श्रमिकों की मौत पर शोक प्रकट किया |

नीतीश ने जम्मू-कश्मीर में बिहार के तीन श्रमिकों की मौत पर शोक प्रकट किया

नीतीश ने जम्मू-कश्मीर में बिहार के तीन श्रमिकों की मौत पर शोक प्रकट किया

:   Modified Date:  October 21, 2024 / 04:35 PM IST, Published Date : October 21, 2024/4:35 pm IST

पटना, 21 अक्टूबर (भाषा) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुये आंतकी हमले में बिहार के तीन श्रमिकों की मौत पर सोमवार को शोक संवेदना व्यक्त की।

रविवार रात गांदरबल में एक निर्माण स्थल पर हुए आतंकवादी हमले में बिहार के तीन श्रमिकों सहित सात लोगों की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार कुमार ने नयी दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त को निर्देश दिया है कि जम्मू-कश्मीर सरकार से समन्वय स्थापित कर तीनों के शव को बिहार में उनके पैतृक गांवों तक लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘यह घटना अत्यंत दुखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूं।’’

इसमें कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने आतंकी हमले में मारे गए बिहार के तीनों श्रमिकों के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।’’

भाषा अनवर खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)