पटना: इण्डिया गठबंधन को अलविदा कहने और फिर भाजपा के साथ एक बार फिर से बिहार में सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम से भेंट करने दिल्ली रवाना हो गए है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक़ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग कर सकते हैं। वह भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मिल सकते हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग कर सकते हैं। वह भाजपा के वरिष्ठ नेता…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2024
गौरतलब हैं कि सरकार में फेरबदल के बाद यह उनकी प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ पहली मुलाकात होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि नीतीश बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा से लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। सीएम और पीएम के इस मुलाक़ात पर देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं।
बता दे कि पिछले महीने नीतीश कुमार ने राजद नेताओं से खटास के बाद इंडिया गठबंधन को अलविदा कह दिया था। उन्होंने राजद-जेडीयू सरकार को भंग करते हुए सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। जेडीयू ने आरोप लगाया था कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस सभी बड़े पद हथियाने की कोशिश में था।