पटना, सात नवंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को पटना में घाटों पर छठ उत्सव देखने के लिए गंगा नदी में स्टीमर की सवारी की।
नड्डा राज्य के सबसे लोकप्रिय त्योहार छठ पूजा देखने के लिए दोपहर में यहां पहुंचे।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और राजग के अन्य नेता भी स्टीमर की सवारी के दौरान कुमार और नड्डा के साथ मौजूद थे।
कुमार ने छठ पूजा में हिस्सा लिया और अपने सरकारी आवास पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के साथ स्टीमर की सवारी की। कुमार ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ छठ पूजा में हिस्सा लिया।
चार दिवसीय छठ पूजा उत्सव पांच नवंबर को ‘नहाय-खाय’ अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ और आठ नवंबर को समाप्त होगा।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बिहार में छठ पूजा के लिए व्यापक प्रबंध
4 hours agoबिहार में छठ पूजा उत्सव के लिए व्यापक प्रबंध
5 hours agoपटना में कबाड़ की दुकान में लगी आग, कोई हताहत…
20 hours ago