नवादा (बिहार), छह अगस्त (भाषा) बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां थाना अंतर्गत बरैया बिगहा गांव में 13 साल की एक लड़की ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
नवादा पुलिस द्वारा रविवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पकरीबरावां थाना को सूचना मिली कि बरैया बिगहा गांव में 13 साल की एक लड़की की मृत्यु फांसी लगाने से हो गई है।
उसने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।
पुलिस द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भाषा अनवर धीरज
धीरज
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)