(तस्वीरों के साथ जारी)
पटना, सात नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने बिहार के सबसे लोकप्रिय पर्व छठ के अवसर पर बृहस्पतिवार को लोगों को शुभकामनाएं दीं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा बिहार की राजधानी पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के आवास पर आयोजित छठ समारोह में भाग लिया।
नड्डा ने कहा, ‘‘मैं छठ के पावन अवसर पर बिहार, पूर्वांचल (पूर्वी उत्तर प्रदेश) और देश के अन्य हिस्सों के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। छठी मैया हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।’’
इससे पहले, नड्डा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गंगा तट पर स्टीमर की सवारी का आनंद लिया था। उन्होंने वहां एकत्र लाखों छठ व्रतियों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने ‘‘छठी मैया की जय’’ के नारे लगाए।
इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने नड्डा की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘यह अच्छी बात है कि वह (नड्डा) आए हैं लेकिन ऐसा लगता है कि वह बस मौज-मस्ती कर रहे हैं। सत्तारूढ़ दल के एक व्यक्ति के रूप में उन्हें कुछ ठोस वादा करना चाहिए था। शायद, विशेष दर्जे का वादा।’’
राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे।
युवा नेता ने कहा कि वह राज्य की चार विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए शुक्रवार से प्रचार अभियान शुरू करेंगे। इन उपचुनावों को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है।
नड्डा अपने कैबिनेट सहयोगी चिराग पासवान के आवास भी गए। पासवान ने पटना स्थित अपने आवास पर त्योहार मनाया।
पासवान ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘मुझे वे दिन याद हैं जब पिता जी (दिवंगत रामविलास पासवान) हमारे बीच थे। छठी मैया ने हम पर बहुत कृपा की है। वह हमें 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करें।’’
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को उपचुनावों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों में राजग की जीत का भरोसा है।
पासवान ने कहा, ‘‘हेमंत सोरेन के कुशासन के कारण ‘इंडिया’ गठबंधन के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है। लोगों को लगता है कि पिछली बार राजग को वोट न देकर उन्होंने गलती की थी और अब वे प्रधानमंत्री के लक्ष्य के अनुसार काम करने वाली सरकार को वापस लाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।’’
भाषा सिम्मी माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Bihar Band on New Year: नए साल के पहले दिन…
17 hours ago