मुंगेर, 12 दिसंबर (भाषा) बिहार में मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात अवैध ‘पेन पिस्टल’ बरामद की हैं।
राज्य पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुंगेर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सात ‘पेन पिस्टल’, 14 कारतूस, एक लाख 90 हजार रुपये नकद एवं अन्य सामान बरामद किया है।
मुंगेर के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार देर शाम उक्त अग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार ये लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो रहे थे।
पुलिस ने इनका पीछा कर उन्हें पकड़ा और उनकी तलाशी के दौरान उनके पास से ये अवैध हथियार और नकद राशि बरामद की गई।
कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुफस्सिल थाना अंतर्गत वर्द्धा गांव निवासी जमशेद उर्फ नफरु और पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के निवासी अरमान मंडल और विलास मंडल शामिल हैं। अरमान मंडल और विलास मंडल ‘पेन पिस्टल’ खरीदने के लिए यहां आए हुए थे।
भाषा सं अनवर शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बिश्नोई गिरोह से धमकी मिली है: पप्पू यादव
2 days ago