पटना। monkeypox alert in bihar : दुनिया भर में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बीच बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और अस्पतालों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘‘बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अधिकारियों को मंकीपॉक्स के लक्षणों और उपचार के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया है।’’
यह भी पढ़ें : नपुंसकता, कामेच्छा में कमी और बालों का झड़ना समेत ये लक्षण हो सकते हैं ‘लांग कोविड’ का प्रभाव : स्टडी में खुलासा
स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की और उन्हें केंद्र सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दिशा-निर्देशों के अनुसार आम जनता को मंकीपॉक्स के लक्षणों के बारे में जागरुक करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें : असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, देखें चयन से लेकर वेतन तक की पूरी जानकारी
monkeypox alert in bihar : स्वास्थ्य अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने और मंकीपॉक्स प्रभावित देशों के रोगसूचक यात्रियों को अलग करने और उनके नमूने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे को भेजने के लिए कहा गया है। मंत्री ने स्वास्थ्य अधिकारियों को मौजूदा संक्रामक बीमारी से निपटने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें : सदन में गूंजा DMF में अनियमितता का मुद्दा, सीएम भूपेश बघेल ने विधायकों के सवाल का दिया ये जवाब
कई देशों में मंकीपॉक्स के मामले प्रकाश में आने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को अस्पतालों को निर्देश दिया कि वे रोगसूचक रोगियों पर नजर रखें जिन्होंने हाल ही में प्रभावित देशों की यात्रा की है। भारत में अब तक मंकीपॉक्स के कुल चार मामले सामने आए हैं।
फिर दागदार हुई खाकी, पुलिस वाले ही कर रहे थे…
7 hours agoबिहार के भागलपुर में बम जैसी वस्तुएं बरामद होने से…
20 hours ago