कटिहार में शराब माफिया ने पुलिस पर किया हमला, दो जवान घायल, 11 लोग गिरफ्तार |

कटिहार में शराब माफिया ने पुलिस पर किया हमला, दो जवान घायल, 11 लोग गिरफ्तार

कटिहार में शराब माफिया ने पुलिस पर किया हमला, दो जवान घायल, 11 लोग गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: October 10, 2024 / 10:50 PM IST
,
Published Date: October 10, 2024 10:50 pm IST

कटिहार, 10 अक्टूबर (भाषा) बिहार के कटिहार जिले में कथित शराब माफिया को पकड़ने की गई पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया जिससे दो जवान घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कटिहार जिला पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “मंगलवार (आठ अक्टूबर) रात सूचना मिली कि राजेश कुमार चौहान भेरिया, रहिका गोशाला इलाके में शराब की तस्करी कर रहा है। जब कांस्टेबल गुलशन कुमार और रितेश कुमार उसे पकड़ने पहुंचे तो आरोपी के समर्थन में आई भीड़ ने सिपाहियों पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस की एक मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।’’

बयान में कहा गया कि जैसे-तैसे घायल सिपाही अपनी जान बचाकर निकटतम थाना पहुंचे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल दोनों घायल पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बाद में, स्थानीय थाना से अतिरिक्त बल ने घटनास्थल पहुंचकर मुख्य आरोपी चौहान सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

भाषा सं अनवर खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)