पटना: लैंड फॉर जॉब घोटाले में आज ईडी की टीम पूर्व डिप्टी सीएम और राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी। इससे पहले सोमवार को लालू यादव से ईडी ने 10 घंटे लंबी पूछताछ की थे। सुबह करीब सवा 11 बजे लालू प्रसाद अपनी बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे। रात नौ बजे लालू ईडी दफ्तर से बाहर आए। इस तरह उनसे 10 घंटे की मैराथन पूछताछ की गई।
मीडिया रिपोर्ट की मने तो पूछताछ के लिए दिल्ली ईडी मुख्यालय से करीब 12 अधिकारियों की विशेष टीम पटना आई है, जिसमें केस के अनुसंधान अधिकारी समेत अन्य शामिल हैं। पूछताछ की पूरी प्रक्रिया के बारे में अधिकृत तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। परंतु सूत्रों के अनुसार, तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल 2004 से 2009 के बीच नौकरी के बदले जमीन मामले से जुड़े 50 से अधिक सवाल पूछे गए।
ED hasfiled a Prosecution Complaint (PC) on 08-01-2024 under the provisions of PMLA, 2002 against Amit Katyal, Rabri Devi, Misha Bharti, Hema Yadav, Hridyanand Chaudhary and two companies viz. M/s A K Infosystems Private Limited, M/s A B Exports Pvt. Ltd. before the Hon’ble…
— ED (@dir_ed) January 29, 2024
वही ईडी ने अपने एक्स पर और भी अधिक जानकारी दी है। उन्होंने बताया हैं कि मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया गया हैं। गिरफ्त में आएं नए आरोपी का नाम हृदयानंद चौधरी हैं। हृदयानंद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की गौशाला में काम करता था। आरोप हैं कि हृदयानंद ने एक उम्मीदवार से संपत्ति अर्जित की थी जिसे बाद में हेमा यादव को हस्तांतरित कर दिया गया था।
पटना दौरे पर आए नड्डा ने दी छठ की शुभकामनाएं,…
7 hours agoनीतीश कुमार और जे पी नड्डा ने पटना में स्टीमर…
10 hours agoबिहार में छठ पूजा के लिए व्यापक प्रबंध
14 hours agoBihar Crime News: झोपड़ी के अंदर इस हाल में मिली…
14 hours ago