teachers will get appointment letter on November 20

Bihar Sakshamta Pariksha: इन शिक्षकों को 20 नवंबर को मिलेगा नियुक्ति पत्र, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

teachers will get appointment letter on November 20: जिले में सक्षमता परीक्षा पास कर चुके शिक्षकों की संख्या 2 हजार से ज्यादा है। जिन्हे 20 नवंबर को मुख्यालय में समारोह आयोजित कर शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा।

Edited By :  
Modified Date: November 17, 2024 / 06:31 PM IST
,
Published Date: November 17, 2024 6:31 pm IST

लखीसराय।  teachers will get appointment letter on November 20 बिहार में लखीसराय जिले के प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सालों से कार्यरत नियोजित शिक्षक जो सक्षमता पास कर चुके हैं वे अब विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे। शिक्षा विभाग उन्हे नए सिरे से उन्हें नियुक्ति पत्र देगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले में सक्षमता परीक्षा पास कर चुके शिक्षकों की संख्या 2 हजार से ज्यादा है। जिन्हे 20 नवंबर को मुख्यालय में समारोह आयोजित कर शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा।

नियुक्ति पत्र वितरण के लिए तैयारी के आदेश

Bihar Sakshamta Pariksha लखीसराय जिले में 2,400 शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास कर चुके हैं, जो इस दायरे में आएंगे। शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी कर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारी करने का निर्देश दिया है। बताया जाता है सक्षमता पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के बाद उनके तबादले की भी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन भी किया जा रहा है।

बता दें कि करीब छह माह पहले ही प्रथम सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी हुआ था। अब द्वितीय सक्षमता परीक्षा का परिणाम भी आ गया है। शिक्षकों के बीच तबादले को लेकर अब भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सहमति मिलने के बाद सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण की तैयारी शुरू कर दी गई है।

विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे नए शिक्षक

Bihar Sakshamta Pariksha करीब 200 शिक्षकों को मुख्यालय में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बाकी शिक्षकों को जिले के सभी प्रखंडों के बीआरसी में विशेष शिविर लगाकर नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा। जिला मुख्यालय में शिक्षा विभाग लखीसराय संग्रहालय में 20 नवंबर को विशेष कैंप लगाकर 200 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण करेगा। इसके अलावा हलसी, रामगढ़ चौक, बड़हिया, सूर्यगढ़ा, पिपरिया और चानन प्रखंड के बीआरसी में भी कैंप लगाकर 2,200 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद ये सभी शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे।

read more:  Korba News : शराब पीने के लिए 500 रुपया दे दो…नहीं तो कूदकर जान दे दूंगा | हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ा युवक

read more:  Teacher murdered West Bengal : शिक्षक की बेरहमी से हत्या, प्राइवेट पार्ट काटकर डाला मुंह में, घटना से इलाके में दहशत

 
Flowers