किशनगंज, 22 जुलाई (भाषा) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को शेरशाहबादी समुदाय के सदस्यों द्वारा घनी आबादी वाले, मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र में दलितों और आदिवासियों को बेदखल करने का मुद्दा उठाया।
मांझी ने किशनगंज में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने अधिकारियों से इस पर एक रिपोर्ट मांगी है, जिसे वह राज्य विधानसभा में पेश करेंगे । किशनगंज बिहार का एकमात्र ऐसा जिला है जहां मुस्लिम कुल आबादी के 50 प्रतिशत से अधिक हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘शेरशाबादी बाहर से आए हैं और उन्होंने उस जमीन पर कब्जा कर लिया है, जिस पर इस क्षेत्र के दलित और आदिवासी समुदाय के लोगों का स्वामित्व होना चाहिए था। ऐसी जमीन पर कब्जा करने वाले दोषियों के खिलाफ एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है।’’
शेरशाबादी एक जातीय समूह है, जिसमें मुख्य रूप से सुन्नी मुसलमान हैं जो बंगाली बोलते हैं और कहा जाता है कि वे पश्चिम बंगाल, झारखंड और पड़ोसी देश बांग्लादेश के आसपास के जिलों के अलावा सीमांचल में फैले हुए हैं।
मांझी ने कहा, ‘‘हालांकि यह समस्या बहुत विकराल है, लेकिन स्थानीय प्रशासन आधिकारिक आंकड़ा प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं है। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने और हमें एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है, जिसे हम राज्य विधानसभा में पेश करेंगे।’’
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख मांझी (70) हाल ही में प्रदेश में सत्तारूढ़ ‘‘महागठबंधन’’ छोड़कर भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में शामिल हो गए । वह दलित एवं आदिवासी कल्याण पर विधानसभा की समिति के एक टीम की अगुवाई कर रहे थे।
वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में जनता दल (यू) की हार की जिम्मेदारी लेते हुये नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था । इसके बाद मांझी लगभग एक साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने प्रदेश में दलित आदिवासी कल्याण की समग्र स्थिति पर भी ‘‘असंतोष’’ जाहिर किया ।
प्रदेश में अपराध बढ़ने के भारतीय जनता पार्टी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर मांझी ने कहा, ‘‘यह सच है कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ा है लेकिन हमें यह भी ध्यान में रखना होगा कि बिहार एक बड़ा राज्य है ।’’
भाषा रंजन रंजन माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आर सी पी सिंह ने भाजपा छोड़ ‘आप सबकी आवाज’…
22 hours ago