शादी के लिए 4 बच्चों की मां का किडनैप! पत्नी को तलाशने दर-दर भटक रहा पति |

शादी के लिए 4 बच्चों की मां का किडनैप! पत्नी को तलाशने दर-दर भटक रहा पति

Kidnapped mother of 4 children for marriage: अज्ञात द्वारा पत्नी को भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी घर से बैंक जाने का बहाना बनाकर निकली थी लेकिन फिर वापस नहीं लौटी

Edited By :   Modified Date:  May 5, 2023 / 08:56 PM IST, Published Date : May 5, 2023/8:56 pm IST

Kidnapped mother of 4 children for marriage: मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां शादी की नीयत से 4 बच्चों की मां को किडनैप कर लिया गया है। महिला के पति अमोद महतो ने कटरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने अज्ञात द्वारा पत्नी को भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी घर से बैंक जाने का बहाना बनाकर निकली थी लेकिन फिर वापस नहीं लौटी।

पीड़ित पति अमोद महतो के अनुसार उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। मां के अचानक गायब होने से बच्चे काफी परेशान हैं। जब देर शाम तक उसकी पत्नी घर नहीं लौटी थी तो उसने बैंक के सीसीटीवी भी चेक किए थे। जिसमें वह नजर नहीं आई, यह घटना कटरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। शख्स अपनी पत्नी को हर जगह ढूंढ चुका है पर उसका अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है।

read more: Kanker Road Accident : कार ह मोटरसाइकिल ल मारिस टक्कर। बाइक चालक के मउका म मौत

पति अमोद मजदूरी करता है, उसके दो बेटे और दो बेटी हैं। उसकी पत्नी घर से जो मोबाइल लेकर निकली थी वह नंबर बंद आ रहा है। अमोद का कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शादी का प्रलोभन देकर उसे भगा कर ले गया है। यह घटना 16 अप्रैल को हुई थी।

read more: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने किसानों के लिए की मुआवजे की मांग, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र

पत्नी को तलाशने दर-दर भटक रहा पति

आमोद महतो ने बताया कि उसकी पत्नी दोपहर 3 बजे वह घर से निकली थी मोबाइल और पेपर लेकर गायघाट के बैंक जाने का कहकर गई थी। आमोद का कहना है कि वह 4 बच्चों का भरण पोषण करने लिए मजदूरी करता है, उसे इस बात की जानकारी बिल्कुल भी नहीं है कि वह किस से बात करती थी। ससुराल से लेकर हर रिश्तेदार से पूछताछ की पर किसी को कुछ नहीं पता। वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस महिला को तलाशने में जुटी है।