खगड़िया, एक अगस्त (भाषा) बिहार के खगड़िया जिले की पुलिस ने मानसी इलाके से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक इंस्पेक्टर को मंगलवार को शराब की 32 बोतल के साथ गिरफ्तार किया।
मानसी के थाना अध्यक्ष (एसएचओ) नीलेश कुमार ने पत्रकारों को बताया, “पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मानसी इलाके में एक परिसर पर छापेमारी कर बीएसएफ इंस्पेक्टर आलोक कुमार रवि को भारत निर्मित विदेशी शराब की 32 बोतल के साथ गिरफ्तार किया।”
उन्होंने कहा, “कटिहार जिले के काढ़ागोला निवासी आरोपी को बिहार निषेध और उत्पाद शुल्क अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।’”
एसएचओ के मुताबिक, रवि किशनगंज में बीएसएफ की 76वीं बटालियन में तैनात हैं और मामले में आगे की जांच जारी है।
बिहार में अप्रैल 2016 में शराबबंदी कानून लागू करते हुए शराब के निर्माण, बिक्री और उपभोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
भाषा
सं अनवर पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बिहार के भागलपुर में बम जैसी वस्तुएं बरामद होने से…
18 hours ago