खगड़िया: बिहार राज्य में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा सामने आया हैं। यहाँ एक बाराती कार की टक्कर सामने से आ रही ट्रैक्टर से हो गई। (bihar barati car accident today) इस दुर्घटना में तीन बच्चों समेत सात बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई। एक साथ हुई इतनी मौतों के बाद गाँव सन्नाटा पसर गया हैं। वैवाहिक हर्ष मातम में तब्दील हो गया हैं।
जानकारी के अनुसार खगड़िया जिले में परबत्ता के बिठला गांव से बारात चौथम के मोहनपुर धमारा से शादी कर लौटने के दौरान यह दुर्घटना हुई है। बताया जाता है कि सीमेंट से लदे ट्रेक्टर से हुई एसयूवी की सीधी टक्कर हो गयी। एक्सयूवी गाड़ी पर सवार 7 बारात की मौत मौके पर ही हो गयी। घटना सोमवार सुबह 6:30 बजे की बताई जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है, मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि अभी पहली प्राथमिकता हादसे में घायल चार लोगों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन पर दो बच्चों समेत कुल ग्यारह लोग सवार थे, जिसमें चार लोगों का उपचार चल रहा है। घटनास्थल पर चीख पुकार मची है। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान नहीं हो पायी है। (bihar barati car accident today) वैसे सभी इंद्रदेव ठाकुर के नजदीक के संबंधी बताए जा रहे हैं। इधर बिठला गांव में भी मातमी सन्नाटा है। गांव के सभी लोग घटनास्थल पर लगातार पहुंच रहे हैं. टक्कर इतना जोरदार था कि बारातियों से लदी कार सड़क से काफी दूर गहरे गड्ढे में चली गई है, जबकि ट्रैक्टर भी सड़क किनारे पलट गया है। घटनास्थल पर फिलहाल जाम की स्थिति बन गई है मौके पर मौजूद पुलिस नियंत्रित करने में जुट गई है।
बिहार के भागलपुर में बम जैसी वस्तुएं बरामद होने से…
18 hours ago