बिहार कटिहार में बिजली की समस्या को लेकर उग्र प्रदर्शन, पुलिस पुलिस फायरिंग में दो की मौत |

बिहार कटिहार में बिजली की समस्या को लेकर उग्र प्रदर्शन, पुलिस पुलिस फायरिंग में दो की मौत

बिहार कटिहार में बिजली की समस्या को लेकर उग्र प्रदर्शन, पुलिस पुलिस फायरिंग में दो की मौत

:   Modified Date:  July 26, 2023 / 11:31 PM IST, Published Date : July 26, 2023/11:31 pm IST

कटिहार-पटना, 26 जुलाई (भाषा) बिहार के बिहार के कटिहार जिले में बुधवार को बेहतर बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव के बाद पुलिस की गोलीबारी में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि कई सुरक्षाकर्मियों सहित कई अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पटना में पुलिस मुख्यालय के अनुसार बारसोई थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई इस घटना में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी एवं विद्युतकर्मी घायल हो गये।

कटिहार के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि इस घटना में दो लोगों के मरने की सूचना है ।

बिहार पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार लगभग साढ़े 12 बजे कटिहार जिले के बारसोई थानाक्षेत्र में बिजली की कथित समस्या को लेकर थाने से लगभग सौ मीटर पूरब बारसोई अनुमण्डलीय कार्यालय परिसर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर लगभग एक हजार की संख्या में स्थानीय नागरिकों के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया।

उग्र प्रदर्शन के क्रम में भीड़ में सम्मिलित असमाजिक तत्वों ने बिजली कर्मियों पर हमला कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कार्यालय पर पहुँची पुलिस टीम पर भी उग्र असमाजिक तत्वों द्वारा लाठी-डण्डों, ईंट तथा पत्थर से जानलेवा हमला किया गया।

पुलिस के द्वारा उपद्रवियों को पहले चेतावनी दी गयी। चेतावनी नहीं मानने पर सीमित बल प्रयोग कर उन्हें नियंत्रित करने का प्रयास किया गया किन्तु भीड़ नियंत्रित नहीं हुयी तथा हमला करती रही।

विज्ञप्ति के अनुसार अनियंत्रित भीड़ के हमलावर होने तथा नियंत्रित नहीं होने की स्थिति में पुलिस बल के द्वारा बिजली कर्मियों के प्राण रक्षा के लिए एवं आत्मरक्षार्थ नियंत्रित एवं सीमित फायरिंग की गयी।

कटिहार में स्थानीय पुलिस ने मृतक की पहचान खुर्शीद आलम (34) और सोनू कुमार (20) के रूप में की है और वे क्रमशः बासल गांव और बारसोई बाजार के निवासी थे जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति नासिर को बेहतर इलाज के लिए सिलीगुडी भेजा गया है ।

कटिहार के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने पत्रकारों से कहा कि आप स्थिति का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि बिजली कार्यालय का शायद ही कोई हिस्सा ऐसा बचा हो जहां तोड़फोड़ और पथराव के संकेत न मिले हों। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी अचानक हिंसक हो गए और परिसर में धावा बोल दिया।

यह पूछे जाने पर कि क्या ऐसा कुछ लोगों द्वारा माहौल को खराब करने के लिए किया गया, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसा लग रहा है क्योंकि यहां… बारसोई का जो इतिहास रहा है, यहां प्रदर्शन तो होते हैं पर अचानक उग्र होने की बात है, उसकी पुलिस गहनतापूर्वक जांच कर रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

इस बीच इस घटना की विपक्षी भाजपा और भाकपा माले ने तीखी आलोचना की । भाकपा माले बाहर से नीतीश कुमार सरकार का समर्थन करती है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद राय ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि यह घटना मुख्यमंत्री की पार्टी जदयू और राज्य के सत्तारूढ़ महागठबंधन के सबसे बड़े घटक राजद के नेतृत्व वाली सरकार की ‘‘बर्बरता’’ को दर्शाती है।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की भी मांग की और उन्हें शिक्षक नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य की राजधानी में इसी तरह के विरोध प्रदर्शन पर लाठीचार्ज की हालिया घटनाओं के लिए भी दोषी ठहराया।

बिहार विधानसभा में भाकपा माले विधायक दल के नेता मेहबूब आलम ने भी मृतकों के परिजनों के लिए 20 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को अनुग्रह राशि देने की मांग की।

उन्होंने भाजपा पर कटिहार में भीड़ को उकसाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ भीड़ अचानक हिंसक हो गई और हमें यकीन है कि भाजपा ने उन्हें उकसाया ।’’

आलम ने यह भी कहा कि पुलिस को संयम बरतना चाहिए था और गोली नहीं चलानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में जवाबदेही तय की जानी चाहिए और दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

भाषा अनवर राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)