Agneepath Scheme : पटना। 14 जून को केंद्र सरकार द्वारा लांच की गई योजना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके खिलाफ विपक्ष रोज विरोध प्रदर्शन कर रहा है जिसेक बाद अब कन्हैया कुमार ने भी इस विरोध प्रदर्शन में कदम रख दिया है। इसी मामले में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पटना पहुंचे, पर विरोध करने पहुंचे कन्हैया कुमार को ही विरोध का सामना करना पड़ गया। इस दौरान कन्हैया के खिलाफ नारेबाजी हुई और लोगों ने उन्हें देशद्रोही कहा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस के राज्यव्यापी सत्याग्रह के तहत पटना सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोगों के एक समूह ने अग्निपथ के समर्थन में नारे लगाए। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने जैसे ही पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करना शुरू किया, लोगों के समूह ने अग्निपथ योजना के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिये। नारेबााजी करने वालों ने कन्हैया के खिलाफ भी नारेबाजी की।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उन लोगों से सवाल पूछे जाने के बाद वे तुरंत वहां से चले गए। रैली को संबोधित करते हुए कन्हैया ने भर्ती योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘‘अग्निपथ योजना केवल बलों को अनुबंधित करने की दिशा में एक कदम है क्योंकि भर्ती किए गए लोगों को उनके कार्यकाल के बाद पेंशन नहीं दी जाएगी।’’
Read More : मॉल में मिसाइल अटैक, 16 की मौत, 59 से ज्यादा घायल, मची अफरातफरी
कन्हैया कुमार ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया थोड़े देर बाद ही उनका विरोध शुरू हो गया। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नारेबाजी कर रहे युवाओं के बीच मारपीट भी हुई। दरअसल, कन्हैया कुमार जिस समय भाषण दे रहे थे, उस दौरान एक युवक उनका विरोध करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगा। जिसके बाद बाकी युवा भी उग्र हो गए और ‘कन्हैया कुमार मुर्दाबाद’, ‘कन्हैया कुमार देशद्रोही है’ के नारे लगाने लगे।
कांग्रेस ने राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में इस योजना के खिलाफ सोमवार को सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया। कांग्रेस प्रवक्ता ने राज्य भर में कांग्रेस के सत्याग्रह को बेहद सफल बताते कहा कि अब बेरोजगार नौजवानों को इस सत्याग्रह आंदोलन से जोड़ा जाएगा और केंद्र सरकार की ‘‘तानाशाही’’ के खिलाफ नवजवानों के सहयोग संघर्ष खड़ा किया जाएगा।
खबर बिहार मोदी आठ
18 hours agoमोदी ने बिहार के जमुई से 6,640 करोड़ रुपये की…
17 hours ago