Rajiv Ranjan Died

Rajiv Ranjan Died: नीतीश कुमार के करीबी नेता का निधन, इलाज के दौरान अस्पताल में ली अंतिम सांस, पूरे पार्टी में शोक की लहर

Rajiv Ranjan Died: नीतीश कुमार के करीबी नेता का निधन, इलाज के दौरान अस्पताल में ली अंतिम सांस, पूरे पार्टी में शोक की लहर

Edited By :   Modified Date:  July 26, 2024 / 06:38 AM IST, Published Date : July 26, 2024/6:37 am IST

पटना: Rajiv Ranjan Died जनता दल-यूनाइटेड जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता राजीव रंजन का देर रात निधन हो गया। बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय रंजन को सांस लेने में कठिनाई होने पर दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। जिसके चलते उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी निधन हो गई।

Read More: बीजेपी ने की दो प्रदेशों में नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा, 6 राज्यों में प्रदेश प्रभारी भी नियुक्त किए…देखें पूरी लिस्ट 

Rajiv Ranjan Died उनके पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देर शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि स्वर्गीय रंजन वर्ष 2010 में इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे।

Read More: Wealthy and Healthy in 15 days: आने वाले 15 दिनों में बदल सकती हैं इन 3 राशियों की किस्मत.. सिर्फ धन नहीं बल्कि स्वास्थ्य का भी होगा कायाकल्प

जेडीयू नेता का निधन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रंजन के निधन पर शोक-संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा जिले के निवासी रंजन ने 2010 में इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी। पांच साल बाद, नीतीश के साथ मतभेदों के कारण वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए जो उस समय विपक्ष में थी। दिसंबर 2022 में, रंजन भाजपा को छोड़कर वापस जेडीयू में आ गये थे और उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता बनाया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp