समस्तीपुर में एक नर्स ने बलात्कार की कोशिश करने वाले एक डॉक्टर का गुप्तांग काट डाला |

समस्तीपुर में एक नर्स ने बलात्कार की कोशिश करने वाले एक डॉक्टर का गुप्तांग काट डाला

समस्तीपुर में एक नर्स ने बलात्कार की कोशिश करने वाले एक डॉक्टर का गुप्तांग काट डाला

Edited By :  
Modified Date: September 12, 2024 / 11:13 PM IST
,
Published Date: September 12, 2024 11:13 pm IST

समस्तीपुर, 12 सितंबर (भाषा) बिहार के समस्तीपुर जिले में एक निजी अस्पताल में दो सहयोगियों के साथ मिलकर कथित रूप से दुष्कर्म करने की कोशिश पर एक नर्स ने एक डॉक्टर के गुप्तांग पर ब्लेड से वार कर उसे जख्मी कर दिया।

समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी इलाके के एक निजी अस्पताल में कल रात यह घटी।

पुलिस ने घटना के तुरंत बाद घायल डॉक्टर और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया।

उसके अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में संजय कुमार (डॉक्टर) और उसके दो सहयोगी सुनील कुमार गुप्ता और अवधेश कुमार शामिल हैं ।

समस्तीपुर (सदर) अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) संजय कुमार पांडेय ने कहा, ‘‘पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के अनुसार, डॉक्टर और उसके दो सहयोगियों ने बीती रात मुसरीघरारी क्षेत्र स्थित अपने निजी अस्पताल के अंदर शराब पी और उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। पीड़िता ने आत्मरक्षा में डॉक्टर के गुप्तांग पर ब्लेड से वार किया और फरार हो गई। इसके बाद, उसने अस्पताल के बाहर से घटना की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 डायल किया।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़िता को बचाया एवं उसे थाने ले आई।

पांडेय ने बताया कि डॉक्टर और उसके दो सहयोगियों को पकड़ लिया गया तथा डॉक्टर का इलाज किया जा रहा है।

एसडीपीओ ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि डॉक्टर और उसके सहयोगियों ने पीडिता के साथ अप्रिय घटना से पहले सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे लेकिन पीड़िता किसी तरह से वहां से भागने में कामयाब रही।

उन्होंने कहा कि पीड़िता का जख्मी चिकित्सक के दोनों सहयोगियों द्वारा हालांकि पीछा भी किया गया लेकिन वह पास के खेत में छिप गयी थी।

एसडीपीओ ने कहा कि पीडिता के बयान के आधार पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से वह ब्लेड भी बरामद किया जिसका इस्तेमाल पीड़िता ने आत्मरक्षा में किया था और शराब की एक बोतल भी बरामद की।

उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मद्य निषेध कानूनों के प्रावधानों के तहत एक अलग मामला भी दर्ज किया जा रहा है।

बिहार में अप्रैल 2016 से शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध है।

भाषा सं अनवर राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)