बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से सात लोगों की मौत |

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से सात लोगों की मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से सात लोगों की मौत

:   Modified Date:  July 1, 2024 / 10:14 PM IST, Published Date : July 1, 2024/10:14 pm IST

पटना, एक जुलाई (भाषा) बिहार के छह जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गयी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात के कारण हुई इन मौतों पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, रविवार से सोमवार शाम तक वज्रपात से औरंगाबाद जिले में दो, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भागलपुर और दरभंगा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें।

भाषा अनवर नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers