18 फ़ीसदी मुस्लिम कौम वाले देश में समाज से एक भी नेता नहीं, प्रशांत किशोर ने उठाया सवाल..वीडियो में सुनाई खरी खरी |

18 फ़ीसदी मुस्लिम कौम वाले देश में समाज से एक भी नेता नहीं, प्रशांत किशोर ने उठाया सवाल..वीडियो में सुनाई खरी खरी

Prashant Kishore on muslim society: प्रशांत किशोर ने कहा दुनिया में इंडोनेशिया के बाद सबसे बड़ी मुसलमानों की आबादी भारत में है। इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी मुस्लिम समाज में कोई नेता ही नहीं है। कोई समाज से खड़ा ही नहीं हुआ है, कहीं ना कहीं तो आपकी राजनीतिक सोच में कमी है।

Edited By :   Modified Date:  January 15, 2024 / 03:30 PM IST, Published Date : January 15, 2024/3:24 pm IST

Prashant Kishore on muslim society: पटना: प्रशांत किशोर ने मुस्लिम समाज को लेकर एक बार बड़ा बयान दिया है। प्रशांत किशोर ने सीधे तौर पर कहा है कि 18 फ़ीसदी देश की आबादी वाले मुस्लिम समाज में कोई भी बड़ा नेता नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि कोई तो कारण होगा जिसकी वजह से आज तक मुस्लिम समाज में कोई नेता पैदा नहीं हुआ। प्रशांत किशोर ने इसके लिए सीधे तौर पर मुस्लिमों को ही जिम्मेदार ठहराया है।

प्रशांत किशोर ने कहा दुनिया में इंडोनेशिया के बाद सबसे बड़ी मुसलमानों की आबादी भारत में है। इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी मुस्लिम समाज में कोई नेता ही नहीं है। कोई समाज से खड़ा ही नहीं हुआ है, कहीं ना कहीं तो आपकी राजनीतिक सोच में कमी है। और यह कमी वह है कि आप कोई जद्दोजहद करना ही नहीं चाहते हैं।

read more: Ram Mandir News: महिलाएं कराएंगी अयोध्या में देव दर्शन.. खास तरह के सवारी वाहन तैयार, आप भी देख ले तैयारी

प्रशांत किशोर ने कहा कि आप यह सोचते हैं कि कोई राहुल गांधी मिल जाए। कोई तेजस्वी, तेज प्रताप मिल जाए, कोई ममता बनर्जी मिल जाए, इसके पीछे हम खड़े हो जाएं। वह नहीं हो सकता है। प्रशांत किशोर ने कहा कोई किसी की चिंता नहीं करता अपने आप में सब लगे हुए हैं। जिनको खुद अपने समाज की चिंता नहीं है वह दूसरे की चिंता कैसे करेगा। यदि आप हमारे साथ जुड़ेंगे तो हम भी आपकी चिंता नहीं करेंगे। जिस कौम की अपनी चिंता नहीं, उसकी चिंता कोई दूसरा कौम नहीं कर सकता है।

Prashant Kishore video on muslims leadership

read more: Munawwar Rana Funeral: मुनव्वर राणा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए जावेद अख़्तर, ऐशबाग के कब्रिस्तान में किया गया सुपुर्द-ए-खाक

बता दें कि इसके पहले भी दरभंगा में प्रशांत किशोर ऐसे ही बयान दे चुके है। जिसमें उन्होंने कहा ​था कि जितने भी गांवों में मैं अब तक गया हूं, दलितों के बाद सबसे ज्यादा गरीबी, फटेहाली मुझे मुसलमानों में ही देखने को मिली। मुसलमान कहता है कि हमारे यहां सड़क खराब है, नाली-गली ठीक नहीं है, नल-जल का पानी नहीं मिलता, अस्पताल नहीं है, स्कूल नहीं है। तब, मैं उनसे पूछता हूं कि सड़क विभाग के मंत्री कौन हैं तो तेजस्वी यादव। ग्रामीण विकास कार्य मंत्री कौन हैं तो तेजस्वी यादव। आप कहते हैं बच्चे बीमार पड़ते हैं, अस्पताल नहीं है, तो स्वास्थ्य विभाग के मंत्री कौन हैं, तेजस्वी यादव। आप कहते हैं मधुबनी-दरभंगा में सड़क खराब है, तो शहरी विकास मंत्री कौन हैं, तेजस्वी यादव। फिर जब वोट होगा, तो सारे मुसलमान उठकर तेजस्वी यादव को वोट देंगे, तो सुधार कैसे होगा? तेजस्वी यादव को भी ये पता है कि ये लोग (मुसलमान) हमें ही वोट देंगे, ये बंधुआ मजदूर हैं। यही हाल भाजपा के वोटरों का भी है।’