Today Weather Update: heavy rain in 24 districts today order issues by IMD

Today Weather Update: इन क्षेत्रों में बादल ने फिर जमाया डेरा, 24 जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Today Weather Update: इन क्षेत्रों में बादल ने फिर जमाया डेरा, 24 जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Edited By :   Modified Date:  October 26, 2024 / 06:51 AM IST, Published Date : October 26, 2024/6:51 am IST

पटना: Today Weather Update देश के कई राज्यों में मानसून की विदाई के बाद अब ठंड ने दस्तक दे दी है। लेकिन अभी भी कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी से आए चक्रवात दाना तूफान का असर कुछ प्रदेशों में देखने को मिल रहा है। बिहार में भी इसका असर देखने को मिला है। चक्रवात के कारण यहां तापमान में तीन से सात डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई है।

Read More: Rashifal : आज इन राशि वालों को मिलेगी हर कार्य में सफलता.. नहीं बिगड़े कोई भी काम, होगी अपार धन की प्राप्ति 

Today Weather Update चक्रवात दाना तूफान को देखते हुए मौस​म विभाग ने प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग अनुसार आज 26 अक्टूबर को 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, आज राज्य के अधिकांश भागों में बादल छाए रहेंगे। झारखंड और बंगाल से सटे इलाकों में कुछ दिनों तक हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है।

Read More: Chhindwara Crime News: कलेक्ट्रेट परिसर में इस हालत में मिली प्रेस फोटोग्राफर की लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस 

भीषण वर्षा अगले कई घंटों तक जारी रहेगी

मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात का खतरा भले ही टल गया है, लेकिन इसके प्रभाव से भीषण वर्षा अगले कई घंटों तक जारी रहेगी। भुवनेश्वर के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान भद्रक जिले के चांदबाली में सबसे अधिक 158 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, केंद्रपाड़ा जिले के राजकनिका क्षेत्र में 156 मिमी बारिश हुई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो