Groom showing his Manliness in Front of Bride in Panchayat

भरी पंचायत में दूल्हे ने दुल्हन को दी मर्दानगी का सबूत, सुहागरात में संबंध नहीं बनाने पर कह दिया था- नामर्द

भरी पंचायत में दूल्हे ने दुल्हन को दी मर्दानगी का सबूत, Groom showing his Manliness in Front of Bride in Panchayat

Edited By :  
Modified Date: August 3, 2024 / 02:15 PM IST
,
Published Date: August 3, 2024 2:15 pm IST

भागलपुरः Groom showing his Manliness in Panchayat पत्नी ने अपने पति को नामर्द कहा तो पूरी पंचायत बैठ गई। पंचायत ने भी महिला को आरोपों को सही ठहराया दिया। युवक को अपनी मर्दानगी साबित करनी पड़ गई। हालांकि, अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट में युवक की नामर्द होने वाली बात झूठी निकली। लेकिन समाज के बार-बार ताने से परेशान होकर युवक ने खुद को खत्म करने का प्रयास किया। युवक वाशिंग पाउडर के साथ अन्य केमिकल मिलाकर पी गया। उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले को लेकर अभी किसी ने पुलिस केस नहीं कराया है।

Read More : Balrampur News: खतरे में भविष्य! उफनती नदी पार कर स्कूल पहुंच रहे बच्चे, पुलिया की मांग अब तक नहीं हुई पूरी, देखें वीडियो

Groom showing his Manliness in Panchayat मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जिले के नाथनगर प्रखंड के एक गांव की है। यहां के रहने वाले एक युवक की शादी तीन माह पहले 5 मई को एक युवती से हुई थी। लेकिन शादी के महज एक सप्ताह बाद ही दुल्हन ने अपनी मां को कॉल कर बताया कि उसका पति नपुंसक है और वह ससुराल छोड़कर मायके निकल गई। इसके बाद लड़कीवालों ने लड़के से बात की और कहा कि आप अपना डॉक्टर से इलाज करवाइए, युवती ने पंचायत बिठाने का फैसला किया। इसके बाद 7 व 22 जून को हुई पंचायत में युवक का बिना मेडिकल जांच कराए ही यह फैसला लिया गया कि युवक नामर्द है। इसे पत्नी का साथ छोड़ना पड़ेगा, साथ ही 80 हजार रुपए देने होंगे और शादी में मिले जेवरात भी वापस करने होंगे। पंचायत की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद युवक सदमे में आ गया। इस बीच, उसने शहर के एक चिकित्सक से अपना जांच करवाई। डॉक्टर ने बताया कि वह नामर्द नहीं है, उसे केवल कमजोरी है, जो दवा लेने से ठीक हो जाएगी। फिर वह रिपोर्ट लेकर समाज के लोगों को दिखाने लगा, लेकिन कोई उसकी बात मानने को तैयार नहीं था। लोगों का कहना था कि तुम झूठी रिपोर्ट लेकर घूम रहे हो।

Read More : Balrampur News: खतरे में भविष्य! उफनती नदी पार कर स्कूल पहुंच रहे बच्चे, पुलिया की मांग अब तक नहीं हुई पूरी, देखें वीडियो

इसको लेकर शुक्रवार को फिर पंचायती होनी थी। लेकिन समाज के ताने से तंग आकर उसने गुरुवार को ही खुद को खत्म करने का प्रयास किया। युवक वाशिंग पाउडर के साथ अन्य केमिकल मिलाकर पी गया। उसकी तबीयत बिगड़ गई और बार-बार उल्टी होने लगी। फिर उसकी बहन ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो आसपास के लोग वहां पहुंचकर उसे आनन-फानन में मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers